Sunday, May 20, 2012

25 मई 2012 को रवीन्द्रालय, लखनऊ, उत्तर प्रदेश में दलितों द्वारा जनांदोलन


आरक्षण को बचाने के लिए आगामी 25 मई 2012 को रवीन्द्रालय, लखनऊ, उत्तर प्रदेश में दलितों द्वारा जनांदोलन की मशाल जलाई जाएगी
Friday, 25 May 2012



  • 10:00 until 18:00

  • आरक्षण को बचाने के लिए आगामी 25 मई 2012 को रवीन्द्रालय, लखनऊ, उत्तर प्रदेश में दलितों द्वारा जनांदोलन की मशाल जलाई जाएगी | प्रदेश के कोने- कोने से हजारो दलितों के आने की सूचना प्राप्त हो रही है | अनुसूचित जातियों एवं जनजातियों के अखिल भारतीय परिसंघ तथा बाबा साहेब डॉ अम्बेडकर महासभा के संयुक्त तत्वावधान में आरक्षण एवं भागीदारी महापंचायत | प्रोन्नति में आरक्षण, न्याय पालिका में दलितों- पिछडो की भागीदारी , निजी क्षेत्र में आरक्षण की देशव्यापी लड़ाई का आहावान !

    मुख्य मांगे -
    १. प्रोन्नति में आरक्षण तथा परिणामी ज्येष्ठता लागू करने के लिए संविधान में संशोधन करो.
    २. आरक्षण को संविधान की नवी अनुसूची में डाला जाएँ.
    ३. आरक्षण के लिए राष्ट्रीय कानून बनाओ.
    ४. सुप्रीम कोर्ट के २७.०४.१२ के निर्णय को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार एम्.नागराज के मुकदमे में दिए गए निर्देशों के अनुसार आंकड़े इक्कठा कर प्रोन्नति में आरक्षण का आदेश जारी करे.
    ५. निजी क्षेत्र में आरक्षण दो.
    ६. सेना एवं उच्च न्यायपालिका में दलितों और पिछडो को आरक्षण दो.
  • No comments:

    NASA : Search for Alien Life on Saturn’s Moon On Thursday NASA announced a mission to land a car-sized robot quadcopter on S...